हुंडई ने अपने नई इलेक्ट्रिक कार प्रोफेसी को पेश कर दिया है। कार स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहरतरीन कॉम्बीनेशन है। कंपनी का कहना है कि इसे ह्यूमन और ऑटोमोबाइल के बीच इमोशनल लिंक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। पहले इसे जेनेवा मोटर शो 2020 में लॉन्च किया जाना था लेकिन कंपनी ने इसे ऑनलाइन लॉन्च किया। सबसे खासबात यह है कि इस कॉन्सेप्ट कार में पिक्सलेट हेडलाइट और टेललाइट्स दी गई है जो अल्ट्रा लग्जरी कार बुगाटी डिवो से इंस्पायर्ड है। कंपनी का कहना है कि इस पिक्सलेट लाइट्स के डिजाइन को सिग्नेचर डिजाइन एलीमेंट्स के तौर पर फ्यूचर मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जाएगा।
हुंडई ने पेश की इलेक्ट्रिक कार प्रोफेसी